मोहाली 9 मई ( गीता ) । मोहाली प्रैस क्लब में पत्रकारों के साथ बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावा, संरक्षक इकबाल सिंह गिल सेवानिवृत्त आई.पी.एस. अफसर, जनरल सचिव फाउंडेशन पंजाब जसवंत सिंह , उमराव सिंह अध्यक्ष फाउंडेशन हरियाणा, बावा रविंदर नंदी अध्यक्ष बैरागी महामंडल पंजाब, हरविंदर सिंह हंस अध्यक्ष फाउंडेशन चंडीगढ़, गुरप्रीत सिंह संधू कनाडा, जोरा सिंह चप्पड़चिड़ी और राकेश जलोटा ने 12 मई को सरहन्द फतेह दिवस का ऐतिहासिक दिवस मनाने सम्बन्धित जानकारी दी। बावा ने कहा कि फतेह मार्च सुबह 8 बजे बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा लुधियाना से शुरू होकर 1 बजे ऐतिहासिक स्थान चपरचिड़ी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि महान योद्धा, किसानों के रक्षक शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के जीवन से जुड़े 12 मई के ऐतिहासिक दिन को पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक भव्य आयोजन कर मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पानीपत की हारी हुई लड़ाई तो बच्चों के स्कूलों के पाठ्यक्रम में है, लेकिन बाबा बंदा सिंह बहादुर जी द्वारा मुगल साम्राज्य के 700 साल के शासन को समाप्त कर वजीर खान को मारकर सरहिंद पर विजय प्राप्त करना कहीं नहीं पढ़ाया जाता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार 12 मई को छुट्टी घोषित करे और भारत सरकार 3 सितम्बर 1708 को गोदावरी नदी के तट पर श्री हजूर साहिब नांदेड़ में दशम पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के साथ माधोदास बैरागी के रूप में बाबा बन्दा सिंह बहादुर जी के साथ हुए मिलाप के बाद जो गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए श्री हजूर साहिब नांदेड़ से चप्पड़चिड़ी तक सड़क को चिन्हित कर बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग बनाया जाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को 12 मई को चप्पड़चिड़ी आने का निमंत्रण देते हुए खुशियां बांटने को कहा।