मोहाली 22 अप्रैल ( गीता ) । पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने एक ही तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चैथी तिमाही) में लगातार तीन बार क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हासिल की है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने अकेले वित्त वर्ष 24 के आखिरी 4 महीनों में 100 शाखाएं जोड़ीं, जिससे कुल संख्या 300 हो गई। यह प्राइम होम लोन ग्राहकों की सेवा के लिए समर्पित 90 शाखाओं और सस्ते आवास सेगमेंट रोशनी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 160 शाखाओं के एक मजबूत नेटवर्क के माध्यम से अनुरूप वित्तीय समाधान प्रदान करता है।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ गिरीश कौस्गी ने कहा, ‘‘हमें इस बात पर गर्व है कि हमने पिछली तिमाही में इंडिया रेटिंग्स, आईसीआरए और केयर रेटिंग अपग्रेड के साथ वित्तीय वर्ष को समाप्त किया है। यह उपलब्धि हमारे व्यावसायिक प्रदर्शन को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मैट्रिक्स प्रदान करने की हमारी समग्र विकास रणनीति को दर्शाती है। हम अपने प्रमुख हितधारकों के नए जोश और विश्वास के साथ नए वित्तीय वर्ष में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए इस गति को कायम रखें।