मोहाली 24 अक्तूबर । यदि पंजाब को एक बार पिफर रंगला पंजाब बनाना है तो इसके लिए सभी को खास करके राजनीति पार्टियों को जाति-पाति,धर्म की राजनीति से उपर उठ कर काम करना होगा । उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी की सीनियर यूथ आगू मोहाली निवासी रहमत जुनेजा ने बलौगी स्थित अंबेडकर कालोनी में आयोजित जागरण में आप पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं के साथ शिरकत करने और मीडिया से बातचीत में व्यक्त किए । इस दौरान उपरोक्त कार्यक्रम में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह, वाटर स्पलाई एैंड सीवरेज बोर्ड पंजाब के चेयरमैन व चंडीगढ के सह प्रभारी आप लीडर डाक्टर सनी सिंह आहलुवालिया,आप लीडर एवम सीनियर एडवोकेट गोविंदर मिततल,आप आगू अतुल शर्मा और अमित के अलावा अन्य कई स्थानीय पार्टी वर्कर भी उपस्थित थे ।
आप पार्टी यूथ लीडर मैडम रहमत जुनेजा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का धार्मिक कार्योक्रमों में बढ चढ कर हिस्सा लेने का स्ष्स्ट मतलब है कि पंजाब की आपसी भाईचारक सांझ और एकता को बना कर रखा जाए और सभी को एक साथ लेकर पंजाब के विकास के लिए दिन रात काम किया जाए, उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को पंजाब के सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में एक ईमानदार पार्टी मिली है और जो कहती है उसे करके दिखाती है, जुनेजा ने कहा कि पंजाब के लोगों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए आगामी दिनों में पार्टी पंजाब के लोगों के लिए रोजगार से लेकर अन्य तरह के सरकारी लोकहित योजनाओं को लेकर उनके द्वार पर आयेगी और लोगों को अब अपने काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगें । इस दौरान उन्होंने जागरण मंडली व समिति के पदाधिकारियों का भी तह दिल से आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताया कि इसी तरह पंजाब के आपसी भाईचारक को बना कर रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहेगें ।