प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर की तरफ से निकाली गई कलश यात्रा,जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया यात्रा का स्वागत निशांत शर्मा- कमलजीत सिंह कमल’

By Firmediac news May 29, 2023
Spread the love

प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर की तरफ से निकाली गई कलश यात्रा,जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया यात्रा का स्वागत निशांत शर्मा- कमलजीत सिंह कमल’

मोहाली 29 मई (गीता)। प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर गुलमोहर सिटी वडाला रोड़ खरड़ की तरफ से मंदिर के मुख्य सेवादार व शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा की अध्यक्षता में कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके निशांत शर्मा ने बताया कि प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर गुलमोहर सिटी वडाला रोड़ खरड़ में मां महाकाली जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से 1 जून को बाबा खाटूश्यामजी और बाबा बालक नाथ जी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।
शर्मा ने बताया कि सनातन धर्मानुसार पूरी विधि विधान के साथ मंदिर में हवन पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके है। वही 1 जून मूर्ति स्थापना होगी व रात को मां का जागरण करवाया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शर्मा ने बताया कि मां के जागरण में बॉलीवुड व पॉलीवुड के नामी गायक पहुंच कर मां भगवती जी बाबा खाटूश्यामजी और बाबा बालक नाथ जी की महिमा का गुणगान करेंगे। शर्मा ने बताया कि मूर्ति स्थापना और जागरण में कई साधु संत मंत्री सांसद विधायक समेत कई उद्योगपति और कई हिन्दू संगठनों के नेता व समाज सेवक पहुंच रहे है। शर्मा ने बताया कि मंदिर की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि इलाके के सभी भक्तजन 1 जून को मूर्ति स्थापना दिवस पर सपरिवार आमंत्रित है। उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए अटूट लंगर चाय व छबील की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर में स्थापित की जा रही मूर्तियां बेहद काबिल मूर्तिकारों से तैयार करवाई जा रही है जो कि बेहद खूबसूरत होंगी। जिन के दर्शन मात्र से भक्तों के हृदय भक्ति से भर जाएंगे और उन्हें आपार आंनद की अनुभति होगी। शर्मा ने बताया कि प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर की बहुत ज्यादा महानता है यहां आकर श्रद्धालुओ को अपार शांति की अनुभूति तो होती ही है, साथ ही यहां जो भी सच्चे मन से मन्नत लेकर आता है उस भक्त की मां के दर्शन करने मात्र से हर समस्या, मनोंकामना पूर्ण हो जाती है। शर्मा ने कहा कि मंदिर में संध्या आरती का विशेष महत्व है। मंदिर में पूजा पाठ साधना करने से भक्तों दिव्य अनुभति का एहसास होता हैं। शर्मा ने भक्तों से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्राचीन शिव सागर महाकाली मंदिर में करवाये जा रहे देवी कार्यक्रमो में सभी भक्तजन परिवार समेत अवश्य पधार कर भगवान का आशीर्वाद लें। इस मौके मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक निशांत शर्मा और एडवोकेट विजय सिंह भारद्वाज चेयरमैन कमलजीत सिंह कमल, प्रधान केतन शर्मा, बंटी गुप्ता कैशियर, प्रदीप शर्मा उप प्रधान, दीपांशु सूद महासचिव, विवेक शर्मा सेक्रेटरी, मनोज शर्मा प्रेस सेक्रेटरी मौजूद थे ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *