मोहाली 12 अक्तूबर (गीता)। मोहाली के फेज 1 की रहने वाली अमनप्रीत कौर ने पीसीएस (ज्यूडिशियल) की परीक्षा पास कर ली है। अमनप्रीत कौर ने पीसीएस (ज्यूडिशियल) में 12वां स्थान हासिल किया है। अमनप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीएएलएलबी और एलएलएम पास किया है। उन्होंने कहा कि पीसीएस (न्यायिक) परीक्षा के लिए साढ़े तीन साल तक कड़ी मेहनत की और अब जा कर उन्हें सफलता मिली है। अमनप्रीत कौर के पिता तेग सिंह और माता बलविंदर कौर ने कहा कि अमनप्रीत कौर उनकी इकलौती संतान है और उन्हें उसकी सफलता पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि अमनप्रीत कौर ने इस सफलता के लिए दिन-रात मेहनत की है और उनकी मेहनत रंग लाई है। इस सफलता के बाद लोग अमनप्रीत कौर के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं और घर में खुशियां मनाई जा रही हैं।