फेज-2 के बूस्टर से ही फेज-4 निवासियों की जल आपूर्ति चालू रखने की मांग
मोहाली 21 जून (गीता)। प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) फेज 4 ने मांग की है कि फेज 4 की जलापूर्ति को फेज 2 के बूस्टर पंप से अलग कर फेज 5 से जोडने की कार्यवाही को वापस लिया जाए। फेज-4 के निवासियों को जल सप्लाई पहले की तरह फेज-2 बूस्टर से जोड कर रखा जाए।
उपरोक्त मामले पर एसोसिएशन के अध्यक्षएस एस कंवर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण जौहर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि जल आपूर्ति विभाग ने फेज-4 की जलापूर्ति को फेज-2 के बूस्टर पंप से अलग कर फेज-5 से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है । उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह फेज-4 के निवासियों के साथ घोर विश्वासघात होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की मेहनत से फेज-4 की जलापूर्ति को फेज-2 के बूस्टर पंप से जोड़ा गया। उन्होंने मांग की कि फेज-4 की जलापूर्ति कम होने के कारण उसे सुधारा जाए और फेज-2 में पहले की तरह आपूर्ति जारी रखने दी जाए । उन्होंने कहा कि फेज-4 की जलापूर्ति को फेज-5 से जोड़ा गया तो फेज-4 के निवासी इसका विरोध करेंगे और संघर्ष के रास्ते पर चलने को मजबूर होंगे ।