मोहाली 6 दिसंबर (गीता)। संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल फेज 7 में 9 दिसंबर 2023 को वार्षिक समारोह फैंटासिया 2023 विद्यालय के प्रांगण में संपन्न होना निश्चित किया गया है, उपरोक्त जानकारी स्कूल प्रिंसीपल इन्द्रजीत कौर संधू ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीजनल ऑफिसर सी.बी.एस.ई डॉक्टर शवेता अरोड़ा होंगे, जबकि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कोविड के बाद के जीवन के बदलाव, नृत्य, नाटिका गिद्दा, भंगड़ा होंगे।