मोहाली 21 अक्तूबर (गीता)। बलौंगी के एकता कालोनी में स्थित भव्य एवम प्रसिद्व शिव मंदिर में मॉ कात्यानी देवी छठे नवरातर को विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय भाजपा नेता एवम मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुडडू ने अपने परिवार सहित मंदिर में शिरकत किया । इस मौके मंदिर के पुजारी और शिव मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश कुमार विद समूची टीम और अन्य श्रद्वालुओं ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया और मां कात्यानी देवी का आर्शीवाद प्राप्त किया । अनिल कुमार गुडडू ने कहा कि सनातन धर्म में नौ दिन नवरातरों के लिए खास होते हैं और इन नौ दिनों में नौ देवियों की पूरी श्रद्वा-भाव के साथ यदि कोई पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना करता है तो मां उसकी सभी तरह की मनोकामनाओं को पूरी करती हैं।