बलौगी थाने के बाहर जब्त कर रखी गई कारों में लगी आग, कई गाडियां जल कर हुई खाक

By Firmediac news Jun 7, 2024
Spread the love

 

मोहाली 7 जून । मोहाली के बलौंगी पुलिस स्टेशन के बाहर दर्जनों भर कई बर्षो से जब्त करके ढेर बना कर रखी गई कारों/ गाडियों को आज अचानक आग लग गई जिसे देखते-देखते आग काफी फैल गई और जब तक मौके पर दमकल विभाग की गाडियां पहुंचती और आग पर काबू पाती तब तक कई कारें / गाडियां जल कर खाक हो गई। हालांकि आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहंुची और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी अभी इसकेे कारणों का सही पता नहीं चल पाया है और इसे प्राथमिक जांच में गर्मी के चलते शार्ट सर्किट का कारण माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मामले से संबंधित अधिकारियों की ओर से मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मोहाली के कुछ ऐसे पुलिस स्टेशन है जहां अभी भी कई सालों से जब्त वाहनों के ढेर लगे पडे हैं जिसके चलते यदि इन गाडियों के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो कई बार उनके कारणों का जल्दी पता लगाना आसान कार्य नहीं है। इसका एक सबसे बडा कारण है कि यह जब्त वाहन अधिकांश तौर पर पुलिस स्टेशनों के बाहर खाली मैदानों में व सडक के किनारे लावारिश के तौर पर रखे हुए हैं और इन संख्या भी बढती जा रही है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *