मोहाली 7 नवंबर (गीता)। निकटवर्ती गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में श्री गुरु नानक देव जी के सबसे बड़े पुत्र बाबा श्री चंद जी उदासीन की 529वीं जयंती बड़ी श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग के बाद पूरे दिन धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाई सुरजीत सिंह के कविश्री जत्थे ने श्री के बड़े साहिबजादे बाबा श्री चंद जी उदासीन के संपूर्ण जीवन का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न रागी-ढाडी एवम कीर्तनीय जत्थे ने अपने कार्यक्रम से संगत को खूब निहाल किया और उन्हें गुरू घर के साथ जोडने का प्रयास भी किया, इसके अलावा भाई गुरविंदर सिंह, भाई गुरदीप सिंह, शेर ए पंजाब कविश्री जत्था, भाई अमरजीत सिंह, गुरुद्वारा सिंह शहीदा के जत्थों ने कथा, कीर्तन, कविशरी व गुरमति विचारों के माध्यम से दिन भर हरि जस का पाठ कर श्रद्धालुओं को निहाल। सभी जत्थों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। पूरे दिन गुरु का अटूट लंगर चला।