बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी को की पुस्तकें दान

By Firmediac news Oct 8, 2023
Spread the love

बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी को की पुस्तकें दान

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 8 अक्तूबर (गीता)। बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से जीरकपुर प्रेस क्लब द्वारा बनाई गई शहीद उधम सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी को पुस्तकें डोनेट की। इस अवसर पर बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे। इस अवसर पर बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शरणजीत सिंह ने बताया कि हमारे फेडरेशन के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर सामाजिक कार्य भी करते हैं, इसी के चलते आज जीरकपुर प्रेस क्लब स्थित लाइब्रेरी को पुस्तकें दान कीं, जिससे समाज के लोगो को काफी फायदा होगा। शहर में लाइब्रेरी खोलने पर हम जीरकपुर प्रेस क्लब के सभी साथियों का धन्यवाद भी करते हैं। इस मौके फेडरेशन की ओर से कोच आर पी सिंह, मनजीत कौर, अमनिंदर कौर, हरजोत सिंह, जसविंदर कुमार, आशीष, दविंदर सिंह, गुरसिमरन सिंह, अजय, अर्शदीप सिंह, रोहित कुमार, करणवीर सिंह, प्रीतम दास, जगदीप सिंह, अमनदीप कौर, रोहितास सिंह, अमित कुमार, गुरविंदर सिंह, परविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह और अर्शदीप सिंह उपस्थित रहे। जीरकपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखविंदर सैनी ने इस पहल के बदले बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों व कोच का धन्यवाद किया। इस मौके पर जीरकपुर प्रेस क्लब से अमित कालिया (चेयरमैन), संदीप प्रूथी (महासचिव),मुकेश चौहान (प्रेस सचिव), विनोद गुप्ता (सलाहकार), प्रिया, रणजीत सिंह मान, राजकुमार, एसपी चोपड़ा एवं बिंदर (सदस्य) उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *