मोहाली 24 अक्तूबर (गीता)। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है और दशहरे का त्यौहार इस सच्चाई का प्रतीक है। वह स्थानीय सेक्टर-70 में आयोजित दशहरा समागम में हिस्सा लेने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि बुराई चाहे जितनी भी ताकतवर हो उसका अंत निश्चित है और अच्छाई की जीत होनी तय है। दशहरे का त्यौहार हमें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने और उन्हें हराने की प्रेरणा देता है। उन्होंने लोगों को दशहरे के पर्व की बधाई भी दी। जहां अन्य के अलावा, श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन परमवीर सिंह वैदवान, प्रधान जतिंदर बांसल, मंदिर के प्रधान नरेंद्र वत्स, जसप्रीत सिंह गिल प्रधान शहरी कांग्रेस मोहाली, कुलजीत सिंह बेदी डिप्टी मेयर मोहाली, प्रमोद मित्रा एमसी भी मौजूद रहे।