मोहाली 1 दिसंबर (गीता)। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेज 11 सैक्टर 65 एस ए एस नगर मोहाली (पंजाब) में पवित्र मास मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष तृतीय को भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की असीम अनुकंपा से भगवान श्री कृष्ण की प्रेमा भक्ति को प्रदान करने वाले भक्ति महापुराण श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ हुआ। श्रीमद् भागवत महापुराण का यह पावन यज्ञ 30 नवंबर 2023 से 6 दिसंबर 2023 तक भक्तिमय वातावरण में भगवान के पावन मंदिर में होगा। श्रीमद् भागवत महापुराण का आरंभ नगर संकीर्तन शोभा यात्रा के पश्चात सांयकाल 4ः00 बजे से लेकर 8ः00 बजे तक भगवताचार्य आचार्य श्री रामदास जी महाराज (श्री श्यामा मां आश्रम रमणरेती श्रीधाम वृंदावन) के मुखारविंद से भगवान के भक्ति प्रदान करने वाले पावन श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आरंभ हुआ। श्रीमद् भागवत महापुराण का यह ज्ञान यज्ञ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली में मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि दिन बुधवार दिनांक 6 दिसंबर 2023 को समापन एवं ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।