मोहाली 24 अक्तूबर। मोहाली रेलवे स्टेशन के पास औद्योगिक क्षेतर में स्थित भगवान परशुराम जी एवक भगवान शनिदेव धाम के भव्य मंदिर में दूर दराज से आने वाली संगत व जरूरतमंद लोगों के लिए ठहरने की व्यवास्था करने के लिउ आज विजयदशमी वाले दिन मंदिर की धर्मशाला के दूसरी मंजिल का भी लैंटर डाला गया, इस कार्य की शुरूआत करवाने के लिए विशेष तौर पर अपने द्वारा लिए गए सकंल्प को पूरा करने के लिए आज अपने पति सुनील बंसल के साथ प्रसिद्व समाज सेविका मैडम आभा बंसल ने शिरकत किया तथा पूजा-पाठ में पूरी विधि विधान के साथ हिस्सा लिया, इस मौके भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वी के वैद और उनकी समूची टीम जिसमें नवलकिशोर शर्मा, जसविंदर शर्मा, जेपी रीसी,गोपाल किशन शर्मा,सुखविंदर शर्मा, मनमोहन दादा, आशुतोष तिरपाठी, एडवोकेट धर्मवीर वशिष्ट के अलावा महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला विद टीम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए मंदिर अध्यक्ष वीके वैद व उनकी समूची टीम ने बताया कि मंदिर में निमार्ण कार्य प्रभु की किरपा से पूरे तेजी के साथ चल रहे हैं और दानकर्ता भी मंदिर में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की नीयत और मंदिर निमार्ण कार्य को देख कर दान कर रहे हैं जिसमें बंसल परिवार का बहुत बडा योगदान है जिसके लिए उनकी समूची टीम उनका आभारी है, वैद ने कहा कि बंसल परिवार की ओर से मंदिर में भव्य शनि मंदिर का निमार्ण हुआ है और दूसरी मंजिल धर्मशाला की भी शनिधाम धर्मशाला के नाम से जानी जाएगी, उन्होंने बताया कि मंदिर में अभी हाल में इलेक्टरिक व्हील चेयर लगाया गया है ताकि जो बुजुर्ग श्रद्वालु मंदिर के पहली मंजिल पर जा कर भगवान के दर्शन नहीं कर सकते थे वह अब जा कर कर सकते हैं । इस दौरान समाज सेविका आभा बंसल ने भी कहा कि वह एक सनातनी है और सनातन क रक्षा और प्रचार प्रसार के काम करते रहेगें और प्रभु जहां कहीं भी उनकी सेवा लगाएंगें उनका परिवार वहां खडा होगा, इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने श्रद्वालुओं को विजयदशमी की बधाई दी , वहीं उनसे भगवान की मूर्तियों को पूजा-पाठ के बाद पेडों के नीचे, चौक चौराहों और नदियों में न फैंकने की अपील भी की है। इस मौके आभा बंसल की मैरिज एनिवर्सरी होने के कारण मंदिर कमेटी के केट कट सरेमानी आयोजित की और विजयदशमी आदि की एक दूसरे को बधाई भी दी ।