भगवान परशुराम मंदिर-शनिधाम में निर्जला एकादशी मौके छोले और छबील का श्रद्वालुओं ने श्रद्वा-भावना से किया ग्रहण

By Firmediac news Jun 1, 2023
Spread the love

भगवान परशुराम मंदिर-शनिधाम में निर्जला एकादशी मौके छोले और छबील का श्रद्वालुओं ने श्रद्वा-भावना से किया ग्रहण

मोहाली 31 मई (गीता)। मोहाली के फेस-9 औद्योगिक इलाके में नजदीक मोहाली रेलवे स्टेशन के पास स्थित भव्य भगवान परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला व शनिधाम में निर्जला एकादशी मौके ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई गए और श्रद्वालुओं के लिए काले चने का प्रसाद भी वितरित किया गया । इस दौरान श्री ब्रहामण सभा रजि 484-1982 और भगवान श्री परशुराम मंदिर के अध्यक्ष वी के वैद और उनकी समूची टीम ने पूरी श्रद्वा-भाव से श्रद्वालुओं की सेवा की। इस दौरान बढिया मौसम होने के कारण श्रद्वालुओं ने गर्मी से भी राहत ली ।
बाक्स
ब्रहामण महा पंचायत पंजाब में वी के वैद को किया सम्मानित
मोहाली । इस मौके वी के वैद ने बताया कि उनको और उनकी समूची टीम को गत दिनों पंजाब में आयोजित ब्रहामण महा पंचायत में शिरकत करने का मौका मिला । इस दौरान इस सभा में 21 मैंबरों की कोर कमेटी कार्यकाज को देख रही है । वैद ने बताया िकइस 21 कमेटी मैंबरों में उनकी सभा भी सदस्य है और उनके लिए गौरव की बात है । उन्होने बताया कि उपरोक्त सभा पंजाब के सीएम भगवंत मान के इलाके संगरूर में आयोजित की गई ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *