मोहाली 24 अप्रैल ( गीता ) । मोहाली रेलवे स्टेशन के पास औद्योगिक एरिया में स्थित भव्य भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में हनुमान जन्मोत्सव बडे ही श्रद्वा-भाव और धूमधाम के साथ मनाया गया और श्री राम भक्त हनुमान जी को लडडूओं और केक के भोग लगाए गए । इस दौरान विशेष तौर पर मंदिर के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड कमान्डेंट वीके वैद और उनकी समूची टीम जिसमें धीरज कुमार,जसविंदर शर्मा,शिवसरन शर्मा,बलदेव वशिष्ठ,धर्मबीर वशिष्ठ एडवोकेट,हनीत,गोपाल कृष्ण शर्मा,कृष्ण शर्मा,नवल किशोर शर्मा,बृजमोहन शर्मा,अंकित शर्मा, मैडम हेमा गैरोला, अध्यक्ष, महिला संकीर्तन विंग,गीता,सुधा,कुसमा,जयवंती, लीला शर्मा,ममता शर्मा सहित भारी संख्या में अन्य श्रद्वालुओं ने हिस्सा लिया ।
मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में हर धार्मिक कार्यक्रम पूरी श्रद्वा-भाव व जोश के साथ मनाया जाता है, उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर में पहले भव्य संदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उसके बाद भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनहोंने बताया कि कार्यक्रम के समापन मौके श्री राम भक्त हनुमान जी को लडडूओं और श्रद्वालुओं के द्वारा लगाए गए केक से भोग लगाया गया । उन्होंने बताया कि हनुमान जी की महा आरती में भी श्रद्वालुओं बढ चढ कर हिस्सा लिया और लगाए गए प्रसाद आदि का अटूट आनंद लिया ।