मोहाली 27 जुलाई (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में, खालसा कालज आफ टेक्नॉलॉजी ऐंड बिजनेस स्टडीज फेज 3ए मोहाली में भारत विकास परिषद का 61वां स्थापना दिवस बहुत उत्साह और प्रभावशील ढंग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नरिंदर कुमार बांसल प्रोपराइटर संजय फ्लोर ऐंड जनरल मिलज मोहाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकी अशीष सिंह जैन प्रोपराइटर जैन ज्यूलरज मोहाली, अशोक जैन एम डी नोर्थनल इंडिया स्टील फर्नीचर ऐंड अलाईड स्टील फैब्रिकेटर मोहाली ,तथा डारू हरीश कुमारी प्रिसिंपल खालसा कालज आफ टेक्नोलॉजीस ऐंड मैनेजमेंट स्टडीज फेज 3ए मोहाली बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विष्णु भगवान मित्तल प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा एम पी अरोड़ा मार्गदर्शक विशेष रूप से शामिल हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योती प्रज्वलन उपरांत वंदेमातरम गीत गाकर किया गया। सतीश विज अध्यक्ष एम पी शाखा मोहाली ने मंच सचिव की भूमिका निभाई तथा मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि और अन्य सभी का कार्यक्रम में पहुंचने पर अभिनन्दन किया। अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा ने, मोहाली शाखाओं द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न कामों की रिपोर्ट पेश की। गुरदीप सिंह मेंटर तथा सेवा प्रमुख श्रीमती वीरां वाली , दोनों ने भारत विकास परिषद सबंधित विस्तृत जानकरी दी। चिमन लाल ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन तथा शिक्षाओ सबंधित विस्तृत जानकारी दी। खालसा पब्लिक स्कूल गाँव मोहाली तथा बी ऐस ऐचआर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाँव सोहना के बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया।गुरिंदर सिंह,सुदर्शन मेहता,देवेश पराशर ,हरिन्द्र सिंह, मुख्तियार सिंह,वी ऐम वधवा ,चमन देव, अनिल शर्मा ,ऐम पी अरोडा और अन्य ने अपने अपने गीत संगीत से लोगो का मनोरंजन किया। इस अवसर पर शहर की महान हस्तियां, राम दास कैले को आर्ट्स और म्युजिक के लिए,संजीव मारिया को खेल-कूद के लिए,डारू जतिंदर सिंह को प्रोफेशन तथा समाज सेवा के लिए,मिस हरजीज कौर को अकैडमिक के लिए, हरजीत सिंह को 113 बार रक्तदान के लिए,विपिन शर्मा को समाज सेवा के लिए तथा भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्यों , देवेश पराशर,आर पी गुप्ता, बनीश कुमार, कमलजीत ग्रोवर को स्मृति चिन्ह तथा शाल भेंट कर सन्मानित किया गया। इसके साथ ही मोहाली शहर के 8 तथा गाँवों के स्कूलों से 7 विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा की परीक्षा में अपने अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह,पुस्तक तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की। अंत में अनिल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि तथा अन्य सभी का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय गीत उपरांत सभी उपस्थित लोगों को भोजन परोस कर की गई। इस अवसर पर लगभग 125 लोग शामिल हुए ।