मोहाली 25 नवंबर (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं तथा पंजाब स्टेट कैरम एसोसीएशन मोहाली के तत्वावधान में गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली में 6वीं पंजाब स्टेट कैरम चौम्पियनशिप का आयोजन 24 नवंबर 2023 से 26 नवंबर 2023 तक किया जा रहा है। इस चौम्पियनशिप का शुभारंभ कर्नल चरणजीत सिंह बावा चेयरमैन गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली की ओर से मैं 6वीं पंजाब स्टेट कैरम चौम्पियनशिप शुरू करने की घोषणा करता हुँ शब्दों से किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति रणजीत सिंह आनंद डायरेक्टर शैल सेनिटेशन प्राइवेट लिमिटेड मोहाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकी कर्नल सी एस बावा चेयरमैन गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए।इस चौम्पियनशिप में पंजाब के विभिन्न विभिन्न शहरों से आए 102 प्रतिभागी अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। गुरिंदर सिंह जनरल सचिव की ओर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया। अंत में सतीश विज द्वारा उपस्थित सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सर्व गुरदीप सिंह, कमलजीत ग्रोवर ,हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह,चिमन लाल, सुधीर गुलाटी तथा विक्रम पठानीय विशेष तौर पर उपस्थित हुए।