भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

By Firmediac news May 11, 2024
Spread the love

 

 

मोहाली 11 मई ( गीता ) । स्कूली बच्चों में चित्रकला निखारने हेतू भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में आज विद्या निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल गांव मोहाली में एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा ने बताया कि प्रोग्राम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन उपरांत वंदेमातरम गीत गाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 50 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के लिए अवांछित समान परिषद की ओर से मुहैया करवाया गया। इस प्रतियोगिता में पलवी पाल ,आराध्य राय,तथा मेहर ने क्रमश प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन विजयी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त तीन बच्चो को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर गुरदीप सिंह मेंटर और चिमन लाल सचिव द्वारा अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए प्रिंसीपल ज्योति शर्मा और समस्त स्टाफ का उन्हों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती राष्ट्रीय गीत उपरांत बच्चो को जूस और बिस्कुट की रिफ्रेशमेंट देकर की गई।इस रिफ्रेशमेंट के लिए आर्थिक सहयोग बलदेव राम जद्वारा मुहैया करवाया गया। इस अवसर पर सर्व सुधीर गुलाटी ,बलदेव राम,कमलजीत ग्रोवर,सीमा सोनी,किरन पवार, राज बाला गौतम,सुदेश कुमारी इत्यादि उपस्थित हुए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *