मटौर गांव के पास विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन

By Firmediac news Sep 9, 2023
Spread the love

मटौर गांव के पास विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
नामी पहलवानों ने दिखाया अपना दम, गणमान्य व्यक्तियों ने पहलवानों का बढाया हौंसला

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 9 सितंबर (गीता)। गांव मटौर के समूह नगर निवासी और गुगा माडी गांव मटौर की ओर से गौशाला मटौर के सहयोग से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय पहलवानों के अलावा नामी पहलवानों ने अपने दम खम दिखाया। कुश्ती दंगल में एक ओर जहां शहर के नामी गणमान्य व्यक्तियों, पूर्व स्वास्थ्य मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू मौजूदा मेयर नगर निगम मोहाली अमरजीत सिंह जीती सिद्वू सहित सीनियर कांग्रेसी लीडर मोहाली पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने शिरकत किया और पहलवानों का हौंसला अफजाई भी किया। इस दौरान कुश्ती दंगल आयोजकों में पहलवान लखमीर सिंह लक्खा,Harish दत्ता प्रधान गौशाला मटौर, मास्टर वासबूदेव मटौर,आसू वैद, अमरीक सिंह,प्रदीप सोनी, दरबारा सिंह लखनौर,चाचा चमन लाल, संजय ठाकुर, अजय, हरबक्श सिंह सोहाना, हरर्षप्रीत सिंह लखनौर, पूर्व सरंपच अमरीक सिंह,दिलवर खान के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनको आयोजकों की ओर से सभी को सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान पहलवान अमरजीत सिंह गिल ने कहा कि उनका भाई पहलवान लखमीर सिंह लक्खा की देख-रेख में यह कुश्ती दंगल करवाया जा रहा है जो कि हर साल करवाया जाता है और ऐसे आयोजकों का इतना बढिया प्रबंध देख कर गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा कि जो पहलवान मिटृटी के साथ ऐसे दंगल से जुडे हैं तो सरकार को चाहिए इसको मान्यता देना चाहिए और पहलवानों के बारें में सोचना चाहिए और गांवों निचले स्तर पर खेलों को बढावा देने के लिए बकायदेतौर पर खिलाडियों को आर्थिक मदद करनी चाहिए जिसका बजट और देख रेख वहां की पंचायतें करें। इस दौरान पहलवान गुरसेवक, रवि,नरिंदर झंजेडी खन्ना,राजाक मलेरकोटला,राकेश झज्जर,मंदीप श्री चमकौर साहिब,जतन जीरकपुर,फारूक के अलावा लडकियां पहलवानों ने भी अपना दम खम दिखाया।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *