मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित महा शिवपुराण शानों शौकत से समाप्त
आप लीडर हरसुखइन्द्र सिंह बब्बी बादल, अवतार सिंह मौली बैदवान, श्री ब्रहामण सभा मोहाली अध्यक्ष विशाल शर्मा टीम सहित पहुंचे
मोहाली 17 जुलाई (गीता)। मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में पिछले सात दिनों से चल रही श्री महा शिव पुराण शानों शौकत से समाप्त हो गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन एक ओर जहां कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी अपने धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम मंदिर पहुंचे श्रद्वालुओं को खुब निहाल किया, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में अंतिम दिन श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष विशाल शर्मा, चन्द्र शेखर, रमन शैली और आप पार्टी के सीनियर नेता हरसुख इन्द्र सिंह बब्बी बादल, अवतार सिंह मौली बैदवान,भूपिंदर शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत किया। बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान, मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम और महिला संर्कीतन मंडल की प्रधान श्रीमति पूनम कौशिक, समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए। महा शिव पुराण कथा के अंतिम दिन श्रद्वालुओं के लिए अटूट खीर पूडे और पूडी सब्जि का लंगर लगाया गया और प्रसाद भी वितरित किया गया।