सेक्टर-57 स्थित शिव मंदिर में जागरण आयोजित, श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा
मोहाली 28 अगस्त (गीता)। सेक्टर-57 स्थित सदा शिव मंदिर के पास जागरण का आयोजन पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर महामाई के जागरण के दौरान इलाके भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जागरण में विधायक कुलवंत सिंह के बेटे मनप्रीत सिंह समाना शामिल हुए। इसके लिए मनप्रीत सिंह समाना ने सदा शिव मंदिर प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सदा शिव मंदिर प्रबंधन ने ऐसा धार्मिक माहौल बनाया कि श्रद्धालु एक जगह एकत्र होकर भक्ति के रंग में रंग गये। इससे जहां धार्मिक वातावरण का माहौल पैदा हुआ, वहीं सभी लोग आपसी भाईचारा एवं अनुशासन युक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके।
मनप्रीत सिंह समाना ने कहा कि आज के जागरण के दौरान प्रस्तुत की गई झांकियों ने मन को मोह लिया, उससे साफ पता चल रहा है कि महामाई के भक्तों ने इस जागरण की तैयारी के लिए कितनी मेहनत की है। सेक्टर 57 के सदा शिव मंदिर में आयोजित इस जागरण के दौरान मनप्रीत सिंह समाना के अलावा पूर्व कौंसलर गुरमुख सिंह सोहल, जगदेव शर्मा, बलजीत सिंह हैप्पी, अवतार सिंह झामपुर, सेक्टर 57 निवासी, हरपाल सिंह बराड़, देश राज कोंडल, संदीप कुमार, किशन कुमार, समाज सेवी बीसी प्रेमी, सुरिंदर ठाकुर और राम कुमार मौजूद रहे।