महारानी प्रणीत कौर को वोट देने का मतलब ईमानदार सोच को आगे लाना है–संधू

By Firmediac news May 1, 2024
Spread the love
 1 मई/डेराबस्सी:-
 लोकसभा हलका पटियाला से भाजपा प्रत्याशी महारानी प्रणीत कौर के हलका चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए यहां अलग-अलग वार्डों में बैठकों को संबोधित किया।  ग्राम सैदपुरा, हैबतपुर, चंडीगढ़ अपार्टमेंट में आयोजित बैठकों में उन्होंने एक जून को महारानी प्रणीत कौर के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि महारानी साहिबा को वोट देने का मतलब एक ईमानदार सोच को आगे लाना है। क्योंकि अन्य पार्टियों ने जो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं उनमें से कोई भी महारानी प्रणीत कौर के मुकाबले का नहीं है। संधू ने कहा कि यह जनता का प्यार है जिसने महारानी साहिबा को 4 बार संसद में भेजा और अब 5वी बार भी जनता उनके पक्ष में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाजुओं को मजबूत करेगी। संधू ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश में विकास, रोजगार, श्रमिकों, महिलाओं, छोटे और बड़े उद्योगों, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए जो काम किया है वह अद्वितीय है।  पिछले 50 साल में ऐसा विकास नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी ने विष्व स्तर पर भारत को जो पहचान दिलाई है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किया संकल्प पत्र विकास केंद्रित है। यह चुनाव घोषणा पत्र हमारे देश को 2047 के विकसित भारत की ओर ले जाएगा।
 उन्होंने कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग को शामिल किया गया है जो मुख्य रूप से 15 श्रेणियों पर केंद्रित है।  चाहे वह महिलाओं के लिए लखपति दीदी, नारी शक्ति वंदन अधिनियम या श्रमिकों के लिए ई श्रमिक योजना जैसी योजनाएं हों।  इसी तरह, आयुष्मान भारत योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखा गया है।  यह केवल प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व ही है जो हमारे देश को आगे ले जा सकता है।  इस मौके पर वरिष्ठ नेता मुकेश गांधी, निर्मल निम्मा, रविंदर बत्रा, टोनी सैनी, जोगा सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *