महा नवमी मौके मोहाली के मंदिरों में विशेष-पूजा अर्चना हवन और कंजक पूजन कार्यक्रम रहा जारी

By Firmediac news Oct 23, 2023
Spread the love

 

मोहाली 24 अक्तूबर । नवरातरों के अंतिम दिन यानि महा नवमी को मोहाली के लगभग सभी मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड देखने को मिली और मंदिरों में पुजारियों की ओर से विशेष हवन व पूजा पाठ क कार्यक्रम करवाया गया । इस दौरान एक ओर जहां सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्वालुओं की भीड देखी गई, वहीं दूसरी ओर कंजक पूजन और श्रद्वालुओं के लिए भंडारे का आयोजन और महिला संर्कीतन मंडलियों की ओर से कीर्तन भी किया गया । इस संबंध में केन्द्रीय पुजारी परिषद मोहाली रजिर्स्टड के मौजूदा प्रधान और फेस-3बी2 बडा हनुमान मंदिर के मुख्य आचार्य जगदंबा रतूडी ने बताया कि मंदिर में पिछले नौ दिनों से लगातार पूरी श्रद्वा-भाव के साथ मंदिर में धार्मिक कार्यो का आयोजन किया गया और नवमी वाले दिन विशेष हवन और कंजक पूजन के साथ छोले पूडी का अटूट भंडारा आयोजित किया गया, आचार्य जगदंबा रतूडी ने बताया कि मंदिर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा,उप प्रधान मदनलाल बंसल और कैशियर कमल किशोर शर्मा और यजमान अमित चडडा और उनकी धर्मपत्नी कनिका चडडा,पुष्पा देवी चडडा, सलोनी चडडा, प्रथम चडडा और कुलशन कुमार शर्मा ने नौ दिन के कार्यक्रम में शिरकत की और मंदिर परिसर को खूबसूरत ढंग से पफूलों आदि से सजाया गया था और रोजाना स्पेशल माता के फूल मंगवा कर पूजा की गई। इसके अलावा मंदिर की महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष विमला देवी और निर्मला देवी विद टीम की ओर से माता का संर्कीतन किया गया । इसके अलावा भगवान श्री परशुराम मंदिर,दुर्गा माता मंदिर व अन्य मंदिरों में भी पूजा पाठ कार्यक्रम जारी रहा । इसके अलावा आज मॉ सिध्दिदातरी की महा नवमी के दिन एकता कलोनी बलोंगी शिव मंदिर में सभी कमेटी मैंबर के सहयोग से मॉ दुर्गा जी की नौ दिन की पूजा पूर्ण आहुति हवन कंजीका पूजन के बाद सम्पन्न हुआ, पूजा में भाग लेते हुए मंदिर कमेटी प्रधान राकेश बिक्की, जितेंद्र, नवीन बंसल, अंग्रेज सिंह, सुरज सालिगराम शर्मा, कमेटी के सभी मैंबर बताया कि सभी कार्यक्रम पूरी श्रद्वा-भाव से आयोजित किए गए । इस मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार गुड्डू भारतीय जनता पार्टी मंडल 1 मोहाली पंजाब ने भी हिस्सा लिया और मां का आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं कुछ मंदिरों में मंदिर पुजारियों को विशेष तौर मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की ओर से सम्मानित भी किया गया ।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *