माँ के प्रति अपनी स्नेह से भरपूर भावनाओं को व्यक्त करते संत ईशर सिंह स्कूल के नन्हे छात्र

By Firmediac news May 9, 2024
Spread the love

 

मोहाली 9 मई ( गीता ) । माँ के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के उद्देश्य से संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल फेज-7 में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हें छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें छात्रों की नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ मदर्स के लिये भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले आमंत्रित मदर्स का पूर्ण गरिमा के साथ स्वागत किया गया। नृत्य, कविता, स्लोगन के द्वारा नन्हें छात्रों का अपनी माँ के प्रति प्रेम उनकी स्नेह से भरपूर भावनाओ को दशा रहा था। मदर्स ने रैम्प वॉक, हेयर स्टाईट कनी गेम्ज, बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओ में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। इस दिन को मनाने का तरीका कोई भी हो, लेकिन बच्चों में माँ के प्रति प्रेम और इस दिन के प्रति उत्साह चरम सीमा पर होता है।
प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु ने कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मदर्स को बधाई के साथ शुभकामनाए देते हुए कहा ,हर माँ अपने बच्चों के प्रति जीवन भर समर्पित रहती है। माँ के त्याग की गहराई भापना संभव नहीं है। डायरेक्टर श्रीमती प्रवनदीप कौर शिल ने सभी मदर्स का धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ के स्नेह दुलार और संस्कारों से मानवता के गुण सीखता है। जिससे हम अच्छे इंसान बन पाते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *