मोहाली 24 नवंबर (गीता)। अक्षय नवमी कार्तिक मास,देव उठनी एकादशी और तुलसीे विवाह के पावन पर्व पर नर सेवा से नारायण सेवा करते हुए मां अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली ने गंभीर चोट से ग्रस्त कुलदीप गुप्ता की बेटी के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (रजि) रिटायरी एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह धालीवाल सैकटरी गुरमेल सिंह ने समिति को बताया कि कुलदीप गुप्ता पी.एस.ई.बी.में डेलीवेज कर्मचारी है और उसकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया चोट गंभीर है, डेलीवेज होने के कारण ईलाज में आर्थिक संकट रुकावट है। टांग पर गंभीर चोट के लिए समिति को आर्थिक सहायता के लिए अपील की और मां अन्नपूर्णा सेवा समिति मोहाली ने रिटायरी पैंशनर एसोसिएशन को गुप्ता की बेटी के ईलाज के लिए 11 हजार रुपए नगद सहायता के रूप में दिये एसोसिएशन ने समिति की नर सेवा से नारायण सेवा के लिए आभार प्रकट किया। समिति ने मां अन्नपूर्णा से बेटी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। समिति की और से अनीता जोशी, ज्योति नरोआ, नीना गर्ग, सरोज बाला, कुसुम मरवाहा, राज सरीन, मीनू शर्मा, नीतू शर्मा, ज्योति, मंजु, वीना भनोट, स्नेहलता, कमलेश गोयल, मोहिनी आचार्य, नेहा शर्मा, नेहा साहनी, सन्तोष शर्मा, निर्मला, संतोष, आशु, रीतू, कृष्णा, आशा शर्मा, मधु, आशा सैनी, प्रवीण कुमारी, बीना धीमान, पूजा, शौली गोयल, अनीता , सुषमा शामिल हुए।