मोहाली 2 दिसंबर (गीता)। माउंट कार्मल स्कूल मोहाली ने अपना 11वां वार्षिक उत्सव को जोश और उत्साह के साथ मनाया । बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। इस मौके स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ अर्नेस्ट जे सैमुअल और डॉ परवीना जॉन सिह प्रिंसिपल माउंट कार्मल स्कूल चंडीगढ़ एंड कोऑर्डिनेशन प्रिंसिपल ऑफ माउंट कार्मल स्कूल श्रीमती रश्मि रफी प्रिंसिपल माउंट कार्मल स्कूल जीरकपुर और श्रीमती जसलीन कौर सभरवाल प्रिंसिपल माउंट कार्मल स्कूल मोहाली ने चीफ गेस्ट मिस चंद्र ज्योति सिंह (आईएस ),एसडीम एस. एस .नगर मोहाली का सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना नृत्य के साथ की गई । वार्षिक समारोह का थीम “प्रोग्रेसिव इंडिया “था ,इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत की प्रगति राजनीतिक, अर्थव्यवस्था कृषि अर्थशास्त्र ,भारतीय सेना,खेल जगत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य पर सामाजिक और सांस्कृतिक पर्यावरण का प्रभाव प्रेरणादायक नृत्य से प्रस्तुत किया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर डायरेक्टर डॉ एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉक्टर अर्नेस्ट जे सैमुअल ने श्रोताओं को प्रगतिशील भारत के बारे में बताया और विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए व सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सम्मान समारोह में उन्हें होनहार विद्यार्थियों को ट्राफियां व सर्टिफिकेट भी दिए । समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्तावना तथा राष्ट्रगान द्वारा किया गया।