माता लाभ कौर ने विधायक कुलवंत सिंह का धन्यवाद किया
मोहाली 31 अगस्त (गीता)। विधायक कुलवंत सिंह की टीम ने मोहाली विधानसभा हलके के गांवों का दौरा कर बाढ़ की चपेट में आए घरों का ब्यौरा तैयार किया। इस दौरान माता लाभ कौर के घर पहुंच कर पंजाब सरकार की ओर से एक लाख 20 हजार रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई।
विधायक कुलवंत सिंह की टीम में पूर्व सरपंच-अवतार सिंह-मौली, बचितर सिंह-मौली, सतविंदर सिंह-मिट्ठू, बचितर सिंह-पंच, हरजोत सिंह, गुरुसेवक सिंह प्रेमी भी मौजूद थे । इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सरपंच अवतार सिंह मौली ने कहा कि माता लाभ कौर के गिरे हुए मकान का लेंटर डाल दिया गया है। विधायक कुलवंत सिंह ने माता लाभ कौर के घर की छत के लिए अनुदान प्रदान किया और विधायक कुलवंत सिंह ने उनकी यह ग्रांट दिलवाने की ड्यूटी लगाई। पूर्व सरपंच अवतार सिंह मौली ने बातचीत करते हुए कहा कि हलके में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और जिनके घर बाढ़ के दौरान गिरे हैं उनमें से ज्यादातर लोगों को पैसे मिल चुके हैं और जिनके नाम रिकॉर्ड में थे उन्हें भी आने वाले दिनों में पैसे मिलेंगे। पूर्व सरपंच अवतार सिंह मौली ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार हमेंशा क्षेत्र के लोगों के साथ खडी रहीं हैैं। इस मौके पर गांव लाखनौर की माता लाभ कौर ने विधायक कुलवंत सिंह और उनकी टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।