मोहाली 18 नवंबर (गीता)। पंजाब में आए दिन किसी न किसी का मर्डर किया जा रहा है और व्यपारियों की लूट जारी है, ऐसे हालात में कौन पंजाब में कारोबार करना चाहेगा और यहीं कारण है कि सरकार के बदलने के बाद भी आज भी पंजाब से दूसरे राज्यों में उद्वोगों का जाने का सिलसिला जारी है, उपरोक्त विचार मोहाली ज्वलैर्स एसोसिएशन के प्रधान सरबजीत सिंह पारस ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में व्यक्त किया । उन्होंने पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत सिंह मान को आडे हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब की मान सरकार हर फ्रंट पर पूरी तरह से फेल है और हालात यह बन गए हैं कि आए दिन किसी न किसी तरह व्यपारियों की हत्था की जा रही है, उन्होंने गत दिवस ज्वलैर्स से हुई लूट का हवाला देते हुए कहा कि आज पंजाब में कारोबार करने से पहले लोगों की सिकोरिटी जरूरी है जो पंजाब में कहीं नजर नहीं आ रही है, इतना ही नहीं पंजाब के लॉ एैंड ऑडर खराब होने के चलते कारोबारी दहशत के माहौल में कारोबार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि विदेशों से कारोबारियों को पंजाब में लाना अलग बात है यह कब होगा कि नहीं, लेकिन वर्तमान में पंजाब में जो व्यपारी वर्ग है पहले उसी सिकोरिटी सुनिश्चित होनी चाहिए । उन्होंने ओटीएस स्कीम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे किसी भी व्यपारी को कोई फायदा नहीं हुआ है और असल में न कोई व्यपारी ऐसी स्कीम का जश्न मना रहा है, इसे तो पंजाब सरकार के मंतरी और पार्टी वर्कर ही अपने मुंह में लडडू डाल कर खुशी व्यक्त करे रहे हैं इससे किसी का कोई लाभ होने वाला नहीं, उन्होंने मोहाली प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ओर से मोहाली के ज्वैलरस की समस्याओं आदि को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया और मामला प्रशासन तक उठाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है और व्यपारी अपने जान-माल की रक्षा अपने स्तर पर जान हथेली पर रख कर रहे हैं ।