मोहाली 11 अगस्त (गीता)। सेक्टर 70 के रहने वाले दो जुड़वा भाइयों द्वारा ताइक्वांडो चौंपियनशिप में सोने व चांदी के तक में जीत कर जहां अपने परिवार का नाम रोशन किया है वही शहर का सम्मान बढ़ाया है। बता दें इस चौंपियनशिप में ट्राइसिटी के कई स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया गया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए लव कामरा व कुश कामरा के पिता गुलशन कामरा ने बताया दोनों भाई शुरू से ही ताइक्वांडो में रुचि रखते थे। गत दिवस चंडीगढ़ में प्राइम स्टाइड स्पोर्ट्स क्लब इंडिया द्वारा करवाई गई पी एस एस सी इनर क्लब ताइक्वांडो चौंपियनशिप में लव एवं कुश ने अपने स्कूल की ओर से भाग लिया था। जिसमें दोनों भाइयों द्वारा मेरिट में क्वालीफाई करते हुए लव कामरा ने स्वर्ण पदक और कुश कामरा ने चांदी का पदक जीत कर पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर जीत कर आए दोनों बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके कोच राकेश कुमार को जाता है जिनके द्वारा करवाई गई सख्त मेहनत से वह इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
मोहाली जुड़वा भाइयों द्वारा ताइक्वांडो चौंपियनशिप में स्वर्ण व चांदी के पदक किए अपने नाम
By Firmediac news
Aug 11, 2023