मोहाली में आयोजित 6वीं पंजाब स्टेट कैरम चौम्पियनशिप का समापन और ईनाम वितरण समारोह हुआ

By Firmediac news Nov 27, 2023
Spread the love

मोहाली 27 नवंबर (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं तथा पंजाब स्टेट कैरम एसोसिएशन मोहाली के तत्वावधान में गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली में आयोजित 6वीं पंजाब स्टेट कैरम चौम्पियनशिप का समापन और ईनाम वितरण समारोह हुआ। इस अवसर पर सुखबीर सिंह कलसी सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, प्रोडेक्ट डेवलपमेंट मार्केट एक्सपेंडरज लिमिटेड बंगलौर मुख्य अतिथि थे, जबकी कर्नल चरणजीत सिंह बावा चेयरमैन गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली और अरविंदरजीत सिंह बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। इस चौम्पियनशिप में कुल 7 वर्गों में 102 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सतीश विज द्वारा सभी मेहमानों का अभिनंदन किया गया।
भारत विकास परिषद मोहाली के मौजूदा अध्यक्ष अशोक पवार ने बताया कि सब-जूनियर लड़को के वर्ग में लक्ष ,हरकिरत सिंह,ईशान चौधरी ने क्रमश प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया । सब-जूनियर लड़कियों के वर्ग में रानी गुप्ता,अर्शदीप तथा गुरसीरत कौर ने क्रमश प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर लडको के वर्ग में सागर,प्रकाश तथा प्ननाय सिन्हा ने क्रमश प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर लड़कियों के वर्ग मुकाबलों में माही मसौन, गौरलीन कौर तथा सलोनी कुमारी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष सीनियर वर्ग में मोहम्मद समीर अमृतसर,दीदार सिंह मोहाली,अनुज कुमार सिन्हा मोहाली ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वुमेन सीनियर वर्ग में स्नेहा मोहाली,अल्का सिन्हा मोहाली,और पिंकी मोहाली ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेटरन पुरुष वर्ग में अनीश मोहाली,दीदार सिंह मोहाली और मोहम्मद सदीक अंसारी लुधियाना ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया।
गुरिंदर सिंह महा सचिव ने चौम्पियनशिप सबंधित विस्तृत जानकारी दी। गुरदीप सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रबंधकों की,इस चौम्पियनशिप को नियोजित ढंग से आयोजित करने के लिए भरपूर प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ,विशेष अतिथि,रैफरीयों तथा प्रबंधकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दे कर सन्मानित किया गया। अंत में गुरिंदर सिंह द्वारा उपस्थित सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती राष्ट्रीय गान के बाद सभी को रिफ्रेशमेंट सर्व कर की गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *