मोहाली 30 नवंबर (गीता)। मोहाली में देर रात से शुरू हुई बारिश सारा दिन होती रही है जिसके चलते एक ओर जहां बारिश के चलते वीरवार का दिन काफी ठंड भरा रहा , वहीं ठंड होने के चलते शहर की बाजारों से ग्राहकों की रौनक भी नदारद रही।
गौरतलब है िक इस बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी देखने को मिली और सडकों पर बरसाती पानी जमा होने से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पडा, इसके अलावा कई इलाकों की सडके खस्ता हाल होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को पानी से भरी सडकों पर गुजरना कापफी मुश्किल भरा है । खास करके मोहाली शहर के उन इलाकों में जहां जमीन स्तर पर घर-गलियां और सडकें निचले स्तर पर हैं, वहां बरसाती पानी खडा हो जाने और डरेनेज सिस्टम फेल हो जाने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पडा। फेस-11 पुलिस स्टेशन से लेकर , पुलिस स्टेशन से फेस-11 पेटरोल पंप तक जाने वाली सडक पर तीन-तीन फीट से भी ज्यादा सडक पर बरसाती पानी खडा होने से यहां पर स्थित चार-चार स्कूलों के बच्चों और बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों को कइ तरह की परेशानियों का सामना करना पडा, इसके अलावा सडकों पर वाहनों का जाम भी दिखाई दिया। इसके अलावा मोहाली शहर के पास स्थित प्रवासी कालोनी में भी बरसाती पानी की उचित निकासी न होने के चलते जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जिल इलाकों में सर्दी के मौसम में भी बारिश होने के कारण जलभराव की स्थिति रही वहां के स्थानीय लोगों और उन रास्तों से गुरजने वाले राहगीरों का कहना था कि नगर निगम और संबंधित अन्य विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालयों में बैठ कर बैठक करने की वजाए बरसात के समय में बाहर निकल कर सहीं स्थिति का पता लगना चाहिए और लोगों को आ रही ऐसी समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में लोगों को इन समस्याओं से छूटकारा मिल सके।