युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों की तरफ लाना जरूरी: वशिष्ट
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 25 सितंबर। युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए खेलों के प्रति उत्साहित करने और उन्हें खेलों में लेकर आना आज के समय की मांग है। हर किसी को इस प्रकार के प्रयास करने चाहिए और इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने चाहिए। यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ट ने मोहाली के गांव गिगे माजरा में आयोजित कुश्ती दंगल के दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए कही। यह कुश्ती दंगल ग्राम पंचायत गिगे माजरा तथा गांव के लोगों के सहयोग से बाबा गौसाईवाला मेले को समर्पित करवाया गया था, जिसमें पहली झंडी की कुश्ती के लिए 81 हजार रुपये तथा दूसरी झंडी की कुश्ती के लिए 71 हजार रुपये के इनाम रखे गए थे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पर्यावरण की संभाल के लिए पौधों का लंगर लगाया गया था। यहां आने वाले सभी सज्जनों को पौधे बांटे गए। इस दौरान सरपंच तरसेम सिंह, पंच दिलबाग सिंह, कुलवंत सिंह, काला सिंह, प्रधान नरिंदर कुमार, प्रबंधक सरदारा सिंह, दलवीर सिंह, हरजीत सिंह, रूपिंदर सिंह, करता राम, लाली, हैप्पी, जोगा तथा मंगा के अलवा अन्य प्रबंधकी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।