यूएस के रहने वाले और उद्यमी सनी गुरप्रीत सिंह ला रहे हैं राउंड ग्लास फाउंडेशन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव
पिछले 5 वर्ष में फाउंडेशन ने अपने सिखलाई, खेल और पर्यावरण कार्यक्रमों से 5 लाख लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा
हाल की बाढ़ के दौरान मानवीय सहायता उपलब्ध करवाई
मोहाली 11 अगस्त (गीता)। पंजाब में पिछले दिनों हुई भरी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। मोहाली की राउंड ग्लास फाउंडेशन ने इन परिस्थितियों में राहत प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किए। इस दौरान बाढ़ प्रभावित जिलों, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, रोपड़ और एसएएस नगर के बाढ़ प्रभावित गांवों में सूखे राशन, हाइजिन उत्पाद और पानी की बोतलें इत्यादि पहुंचाने का कार्य किया। गुरप्रीत सिंह कहते हैं, हमने 5000 प्रभावित लोगों तक केयर और सर्वाइवल पैकेज पहुंचाए। राउंड ग्लास फाउंडेशन के संस्थापक गुरप्रीत सिंह यूएस में सीएटल में रहते हैं। वे भारत में पले बढे हैं और पिछले 5 साल से पंजाब में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने ले लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। राउंड ग्लास फाउंडेशन पर्यावरण और सतत प्रगति के क्षेत्र में कार्यरत है।वे बच्चों को शिक्षा और खेलों के जरिए सशक्त बना रहे हैं और ग्रामीण महिलाओं के लिए अवसर प्रदान कर रहे हैं।
साल 2018 के बाद से राउंड ग्लास फाउंडेशन ने पंजाब के 1800 गांवों में 15 लाख लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में भूमिका निभाई है। समाज के लिए यह सब करने की प्रेरणा कैसे मिली? इसके उत्तर में गुरप्रीत सिंह कहते हैं कि पंजाब के साथ उनका क्या संबंध है इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उनका कहना है वे पंजाब में जीवन स्तर को बेहतर देखना चाहते हैं और इसके लिए वे बच्चों को खेलों की ओर ला रहे हैं तथा शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ साथ वे महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण और कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। राउंड ग्लास फाउंडेशन ने पिछले 5 वर्ष के दौरान कई मील के पत्थरों को पार किया है। पंजाब में वन क्षेत्र तेजी से कम हो रहा है। इस स्थिति को बदलने के लिए इसने पंजाब में 16 लाख पेड़ लगाए हैं। इसका लक्ष्य 100 करोड़ पौधे लगाने का है। इसका अनूठा एक लड़की एक फुटबाल कार्यक्रम बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके तहत फुटबाल कोच गांवों में लड़कियों को फुटबाल खेलना सीखा रहे हैं। उन्हें सक्रिय प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह उन्हें शारीरिक और मानसिक दृष्टि से सेहतमंद बनाने का प्रयास है। इस प्रयास से उन्हें अपना कैरियर बनाने में मदद मिलेगी और लिंग भेद नहीं होगा। स्कूलों और गांवों के सामुदायिक केंद्रों में चलाए जा रहे अनूठे टेक्नोलॉजी आधारित सिखलाई कार्यक्रम ,लर्न लैब, के माध्यम से फाउंडेशन ने 2900 बच्चों की सहायता की है। इसके साथ साथ गांवों में 169 कचरा प्रबंधन सुविधाओं को स्थापित किया गया है। फाउंडेशन ने सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग के जरिए प्रति गांव प्रति वर्ष 17 टन कंपोस्ट तैयार की है।गुरप्रीत सिंह कहते हैं अभी बहुत कुछ करना बाकी है। समाज को ऊपर लेकर आना है। हर व्यक्ति को सशक्त बनाना है और चमकते पंजाब का निर्माण करना है। गुरप्रीत सिंह ने पंजाब फुटबाल क्लब में भी निवेश किया है। राउंड ग्लास फाउंडेशन ने फुटबाल के साथ साथ हॉकी और टेनिस अकादमी भी बनाई हैं और यह सभी पंजाब में ही बनाई गई हैं।