रयात बाहरा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के विद्यार्थियों का बीडीएस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Firmediac news May 13, 2024
Spread the love

 

मोहाली 13 मई ( गीता ) । रयात बाहरा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विद्यार्थियों ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट द्वारा आयोजित 2024 परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान प्रबंधकों के मुताबिक सिमर प्रीत ने बीडीएस प्रथम वर्ष में टॉप करते हुए बायोकेमिस्ट्री और फिजियोलॉजी में डिस्टिंक्शन के साथ 74.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। वर्णिका प्रसाद ने बीडीएस द्वितीय वर्ष में 74 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। बीएफयूएचएस परीक्षा में बीडीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों का समग्र परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
इस मौके पर रियात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कॉलेज के टॉपर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रयात बाहरा डेंटल कॉलेज के छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षण संकाय के समर्पण के कारण उत्कृष्ट परिणाम सामने आए हैं। संस्थान ने न केवल शैक्षणिक बल्कि अन्य गतिविधियों में भी नई ऊंचाइयों को छुआ है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *