रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में ए.आई. एडवांसमैंट पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

By Firmediac news Sep 17, 2023
Spread the love

मोहाली 17 सितंबर (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ इंजनियरिंग और टैक्नालोजी के इलैकट्रीकल व इलैकट्रोनिक्स इंजनियरिंग विभाग की ओर से ‘इम्पावरिंग इलैक्ट्रोनिक्स एंड इलैकट्रीकल इंजीनियरस जर्नी थरू एआई एडवांसमैंट’ विश्य पर एक एक्सपर्ट टाक का आयोजन किया गया, जिसमेंयूरेका इलैक्ट्रोसाफट सल्यूशनज प्राईवेट लिमटिड (ई.ई.एस.पी.एल.), मोहाली के प्रोजैक्ट लीड दीपक शर्मा द्रारा माहिर भाषण दिया गया।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने उम्मीद जताई की कि यह भाषण विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा और उमके ज्ञान का दायरा और विशाल होगा। वाईस-चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने अलग-अलग स्कूलों के डीन और अलग -अलग विभागों के मुख्य को ऐसे ओर समागमों का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया,जिससे विद्यार्थियों को उनके अध्यन के क्षेत्र में नवीनतम विकास से अवगत करवाया जा सके। यह लैकचर यूनिवर्सिटी स्कूल आफ इंजनियरिंग ऐंड टैक्नोलोजी के डीन डा. अनमोल गोयल और विभाग के मुख्य इंज. सोनल सूद की अगुवाई में करवाया गया। इस सैशन में इलैकट्रीकल और इलैकट्रोनिकस विभाग के विद्यार्थियों ने फैकल्टी मैंबरों के साथ एआई इंटरैक्शन, डिजाईन और विकास तथा इसके हल बारे जानकारी प्राप्त की। विद्यारथियों ने इंजनियरिंग में नईं तरक्कियों का तजुर्बा हासिल किया और इस सैशन की प्रशंसा की।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *