रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में आधुनिक अभ्यास उपकरणों वाले केंद्रीय जिमनेजियम का उद्घाटन

By Firmediac news Oct 5, 2023
Spread the love

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में आधुनिक अभ्यास उपकरणों वाले केंद्रीय जिमनेजियम का उद्घाटन

मोहाली 5 अक्तूबर (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने विद्यार्थियों और स्टाफ की सहूलत के लिए आधुनिक अभ्यास उपकरणों के साथ लैस लड़कियों और लडकों के लिए नए बने केंद्रीय जिमनेजियम का उद्घाटन किया।
इस मौके बोलते गुरविन्दर सिंह बाहरा ने कहा कि जिमनेजियम विद्यार्थियों को पेशेवर तौर पर संचालित माहौल प्रदान करेगा, जिससे उनका मानसिक मजबूती, शरीरक सहनशीलता और आत्म-विश्वास पैदा होगा और साथ ही उनको सिगरट, शराब, नशीले पदार्थों आदि के प्रयोग के बुरे प्रभावों से बचने में मदद मिलेगी। इस दौरान वाईस-चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने जोर देकर कहा कि विद्यार्थियों को सेहतमन्द जीवन शैली की अगुवाई करने के लिए इस सहूलत की प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक तन्दुरुस्ती पर हमेंशा जोर देती है। स्टूडैंटस वैलफेयर की डीन डा. सिमरजीत कौर ने शरीरक तन्दुरुस्ती की महत्तता पर प्रकाश डाला और कहा कि केंद्रीय जिमनेजियम की सहूलत नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा की ओर लाने का सबसे बढिया तरीका है और उनको रचनात्मक आनन्द एवम खुशी प्रदान करता है। इस उद्घाटनी समारोह दौरान बाडी बिलडिंग टैलेंट शो का आयोजन भी किया गया। इस मौके विद्यार्थियों ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया। यूनिवर्सिटी चांसलर की ओर से इस मौके अलग-अलग खेल वर्गों में स्टेट और नैशनल अवार्ड जीत्तने वाले खिलाडियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके अन्य के इलावा डीन अकैडमिकस डा. एस के बांसल,डीन,डायरेक्टर और फैकल्टी मैंबर आदि उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *