रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में नए होस्टल विद्यार्थीयों के स्वागत के लिए समागम आयोजित, अनुराधा को चुना गया मिस फ्रैशर

By Firmediac news Nov 3, 2023
Spread the love

मोहाली 3 नवंबर। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से नए होस्टल विद्यार्थीयों का स्वागत करने और उनके आत्मविश्वास को बढाने एवम उनकी शख्सियत को निखारने के उदेश्य होस्टल गर्लज फ्रैशर एक सभ्याचारक शाम का आयोजन किया गया।
इस मौके माडलिंग, डांस, सिंगिंग, टैटू मेकिंग, मेहन्दी मुकाबले , नेल आर्ट आदि समेत कई ईवैंट करवाए गए। वहीं दूसरी ओर लाईफ साईंसिज और फूड साईंसिस के विद्यार्थियों ने अपने स्टार्टअप खानों की वस्तुओं, त्योहारों पर आधारित गहनों और दीवाली के तोहफों की प्रदर्शनी भी लगाई। इस समागम का उद्घाटन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बातचीत की और उनको अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आरबीयू अपने विद्यार्थियों को एकैडमिक और होस्टल के मामले में बढिया सहूलतें प्रदान के लिए वचनबद्ध है। इस मौके वाईस-चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने कहा किऐसे जशन फ्रैशरों को अपने सीनियर्ज के साथ बढिया तालमेल बनाने और नए माहौल में आसानी के साथ ढलने में मदद करते हैं। स्टूडैंटस वैलफेयर की डीन डा. सिमरजीत कौर ने नए विद्यार्थियों का उनकेघरों से दूर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में दूसरे घर में स्वागत किया। उन्होंने रयात बाहरा यूनिवर्सिटी का चयन करने के लिए नए आए विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस दौरान करवाए गए मुकाबलों में अनुराधा को मिस फ्रैशर, मेलोडी को मिस इंटरनैशनल, नाओमी को रनरअप, ईशा राना को मिस कान्फीडैंस, मानसी को मिस प्रस्नैलिटी का खिताब मिला। डांस मुकाबलों में तमन्ना ने पहला, गुरलीन ने दूसरा, नैमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। शबद गायन मुकाबले में महीसा ने पहला, जसपिन्दर ने दूसरा और मनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। टैटू मेकिंग मुकाबले में खुशी ने पहला, मुस्कान ने दूसरा और प्रेरणा ने तीसरा इनाम प्राप्त किया। इसी तरह मेहन्दी मुकाबले में महीसा ने पहला, निष्ठा ने दूसरा और मीशा ने तीसरा इनाम हासिल किया। नीतिका ने नेल आर्ट मुकाबले में पहला इनाम जीता। प्रोग्राम के अंत में विजयी रहने वालों को चांसलर समेत अन्य गणमान्यव्यक्तियों की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान अन्य के इलावा साहरीन नसीर, नवदीप, डा. अनीता, डा. हरिन्दर, डा. पारुल, साबा और कविता राजपूत आदि हाजिर थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *