रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में विश्व रेडीयोग्राफी दिवस के संबंध में प्रोग्राम का आयोजन

By Firmediac news Nov 14, 2023
Spread the love

 

मोहाली 14 नवंबर (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ अलाईड हैल्थ साईंसिज के रेडीयोलोजी एवम इमेजिंग टैक्नालोजी विभाग की ओर से मरीजों की रेडीएशन सुरक्षा और रेडीयोलोजी अभ्यास में नैतक्तिा विश्य पर विश्व रेडीयोग्राफी दिवस के साथ-साथ दूसरा निरंतर मैडीकल शिक्षा प्रोग्राम 2023 मनाया गया। समागम के मुख्यातिथि के तौर पर आरबीयू के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा, वाईस चांसलर डा. परविन्दर सिंह गैस्ट आफ आनर, डा. एसकेबांसल, डीन अकादमिक, डा. दिनेश शर्मा, रजिसस्टरार और डा. पंकज कौल, डीन यू.एस.ए.एच.एस, आर्गेनाईजिंग चेयरपर्सन डा. ललित कुमार गुप्ता सहित सनैटरी वर्शदीप कौर थे।
प्रोग्राम मौके गुणप्रीत कौर, सहायक प्रोफैसर, फिजीओथैरेपी ने आए डैलीगेटस का स्वागत किया और इसको जूम और यूट्यूब जैसे सोश्ल प्लेटफार्मो पर प्रसारित किया गया। उद्घाटनी सैशन, विज्ञानक सैशन और समाप्ति सैशन के साथ साथ यह समागम शानदार सफल रहा, जिस ने देश भर की अलग-अलग यूनिवर्सिटयों के विज्ञानिकों, फैक्ल्टी और विद्यार्थियों को आर्कर्षित किया। इस दौरान रेडीयोलोजी और इमेजिंग तक्नालोजी के क्षेत्र के प्रवक्ता ने उपस्थिति के साथ अपने ज्ञान और सूझ सांझी की । विज्ञानक सैशन एक बौधिक आनन्द था, जहाँ भागीदारों ने रेडीयोलोजी और इमेजिंग टैक्नालोजी की दुनियां में अति-अत्याधुनिक खोज तथा तक्नीकी विकास के बारे विचार विमर्श किया । प्रवक्ताओं ने क्लीनिकल एप्लीकेेशनो से लेकर आर्टीफीशियल इंटैलीजैंस के एकीकरण क क्षेत्र के अलग-अलग पहलूओं कर पडताल की । समागम के समाप्ति सैशन में भागीदारों ने दिन भर प्राप्त जानकारी के लिए धन्यवाद प्रगट किया।
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में विश्व रेडीयोग्राफी दिवस पर दूसरा निरंतर मैडीकल शिक्षा प्रोग्राम 2023 क्षेत्र में उत्तमता और नवीनता का उत्साहित करने के लिए रेडीयोलोजी और इमेजिंग तक्नालोजी विभाग की वचनबद्धता का प्रमाण था। इसने विद्यार्थियों और पेशेवरों को प्रमुख माहिरों के साथ जुड़ने और रेडीयोलोजी एवम इमेजिंग तक्नालोजी उद्योग को नईं उच्चाईयों तक ले जाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *