रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में विज्ञानिक धारणाओं पर लाईव लैब वर्कशाप का आयोजन

By Firmediac news Dec 5, 2023
Spread the love

 

मोहाली 5 दिसंबर (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से विद्यार्थियों को दिलचस्पी के साथ नएं तथ्यों और खोज को सीखने में शामिल करने के लिए विज्ञानिक धारणाओं पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया।
लाईव प्रदर्शनी वर्कशाप विद्यार्थियों में विज्ञानिक रवईए और विज्ञानिक सुभाव पैदा करती है। इस दौरान लाईव प्रदर्शन प्रो. जसविन्दर सिंह, नैशनल एवार्डी और सबसे लंबी लाईव लैबारटरी आन व्हीलज के विश्व रिकार्ड धारक द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने लाईव उदाहरणों का हवाला दे कर अलग-अलग धारणाओं का प्रदर्शन किया, जिस ने विद्यार्थियों को असल में प्रभावित किया। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने अपने शुभ कामनाओं के सन्देश में वर्कशाप के आयोजन के लिए लाईफ साईंसिज और फिजिक्स विभाग के प्रयास की प्रशंसा की। इस दौरान वाईस-चांसलर डा. परविन्दर सिंह ने विज्ञान के प्राथमिक संकल्पों को बहुत ही सरल तरीके के साथ ब्यान करने के लिए प्रो. जसविन्दर सिंह के यतनों की प्रशंसा। विद्यार्थी भलाई डीन प्रो. सिमरजीत कौर ने विद्यार्थियों को क्लास रूम में पढाई जा रही थ्यूरी के प्रैक्टीक्ल पहलूओं को सीखने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में प्रोफैसर एम.एस.महिता ने विज्ञान की और गहराई के साथ अध्यन करने के लिए विज्ञान की बुनियादी धारनाओं को समझने की जरूरत पर जोर दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *