रयात बाहरा विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर का शुभारंभ

By Firmediac news Nov 18, 2023
Spread the love

 

मोहाली 16 नवंबर (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में एनएसएस शिविर का उद्घाटन एनएसएस, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. परवीन गोयल, जो पीयू सीनेट और सिंडिकेट के सदस्य भी हैं, ने किया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि समाज सेवा देश की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने स्वयंसेवकों को जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आने की भी सलाह दी। आरबीयू के कुलपति डॉ. परविंदर सिंह ने रयात बाहरा विश्वविद्यालय की एनएसएस गतिविधियों के बारे में बताया और उनकी उपलब्धियों के लिए एनएसएस स्वयं सेवकों की सराहना की। इस अवसर पर रयात बाहरा विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के मुख्य समन्वयक प्रो. ए.एस. चहल ने शिविर की सात दिवसीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। विश्वविद्यालय के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *