राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जीत का जशन मोहाली में दिखा

By Firmediac news Dec 3, 2023
Spread the love

 

मोहाली 3 दिसंबर (गीता)। भाजपा द्वारा राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीनगढ़ लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से विजय प्राप्त की गई है। भाजपा की इस जीत का जशन्न रविवार को मोहाली की सड़कों पर भी देखने को मिला। जिला भाजपा के अध्यक्ष संजीव वशिष्ट की अगुवाई में फेज-3/5 लाइट पॉइंट पर भाजपा की जीत की खुशी मनाई गई। इस दौरान ढोल की थाप पर जहां कार्यकर्ता नाचते और झुमते दिखाई दिए वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों को लड्डू भी बांटे गए। इस दौरान वशिष्ट ने कहा कि लोगों ने जात-पात को साइड में रख कर एक बार फिर से राष्ट्रवाद को जिताया है।, जिससे साफ है कि भारत की जनता विरोधी पार्टियों की बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का परचम इसी प्रकार लहराता रहेगा। इस दौरान भाजपा राज्य को-कैशियर सुखविंदर गोल्डी, लखविंदर कौर गरचा, जग्गी ओजला, पवन मनोचा, अनिल कुमार गुड्डू, रमन सैली, जसमिंदर सिंह, संजीव जोशी, राखी पाठक, दलजीत सिंह मनाना, मिली गर्ग, रीटा, मनी ठाकुर, कर्नल भूपिंदर, गगन शर्मा के अलावा भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *