राजस्व बार एसोसिएशन ने बैठक कर अपना विरोध जताया

By Firmediac news Jun 21, 2023
Spread the love

राजस्व बार एसोसिएशन ने बैठक कर अपना विरोध जताया

मोहाली 21 जून (गीता)। मोहाली की रेवेन्यू बार एसोसिएशन (आरबीए) की बुधवार को एक आपात बैठक हुई, जिसमें पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार तहसीलदार /नायब तहसीलदार के साथ वसीका नवीस के स्थान पर वकीलों के नाम दर्ज करने की निंदा की।
इस मौके पर राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बलजिंदर सिंह सरां ने कहा कि इस सूची में वसीका नवीस की जगह अधिवक्ताओं/ वकीलों के नाम दर्ज किये गये हैं, जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा किसी भी वकील को अवैध रूप से परेशान किया जाता है, तो उन्हें जबरन धरना और चक्का जाम करना होगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के वकील समुदाय भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग के दौरान रेवेन्यू बार एसोसिएशन के समर्थन में बार काउंसिल ऑफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के को-चेयरमैन बलजिंदर सिंह सैनी भी मौजूद थे और उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमारे किसी भी वकील को परेशान नहीं किया जाएगा। हमारा पूरा बार वकीलों के साथ है। इस मौके पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के महासचिव परवीन गर्ग, उपाध्यक्ष अनु शर्मा, प्रेस सचिव यशपाल शर्मा, कैशियर राजेश मोहन शर्मा, सलाहकार दलजीत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *