राजिंदर सिंह चानी ने एजुसेट के माध्यम से लोकतंत्र के इतिहास, विकास और विस्तार पर पाठ पढ़ाया
हजारों सरकारी स्कूलों के लाखों विद्यार्थियों ने लोकतंत्र के इतिहास को सुना और समझा : राजिंदर सिंह चानी
एसएएस नगर 27 मई ( )
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के आईसीटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एजुसेट के माध्यम से विद्यार्थियों को विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब डॉ. मनिंदर सिंह सरकारिया के निर्देशानुसार राजिंदर सिंह चानी सामाजिक शिक्षा अध्यापक एवं स्काउट मास्टर सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन ने कक्षा नौवीं के सामाजिक शिक्षा विषय के नागरिक शास्त्र में शामिल वर्तमान लोकतंत्र के इतिहास, विकास एवं विस्तार पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरकारी हाई स्कूल राजपुरा कस्बे की नौवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं उज्ज्वल व वतनप्रीत कौर ने व्याख्यान में भाग लिया। इन छात्रों ने लैक्चर के लिए सहायक व महत्वपूर्ण पावर प्वाइंट स्लाइड बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
40 मिनट के इस लैक्चर में राजिंदर सिंह चानी ने उत्कृष्ट स्लाइड्स के माध्यम से लोकतंत्र के इतिहास, प्राचीन और मध्यकालीन लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था और आधुनिक समय में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली के महत्व को भी समझाया। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के अधिकार के बारे में भी विस्तार से बताया। इस लैक्चर के प्रसारण में एजुसेट इंजीनियर वरुण ने विशेष भूमिका निभाई। लैक्चर के बाद छात्रा वतनप्रीत कौर के पिता जसबीर सिंह ने कहा कि विभाग के एजुसेट के माध्यम से लैक्चर के दौरान वतनप्रीत कौर और उज्ज्वल के अच्छे प्रदर्शन को देखकर उन्हें खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. इसके लिए वे विभाग के उच्चाधिकारियों, स्कूल इंचार्ज संगीता वर्मा एवं स्कूल अध्यापक राजिंदर सिंह चानी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर पंजाब के विभिन्न जिलों के स्कूलों के प्रिंसीपल , अध्यापकों और अभिभावकों से लैक्चर की विषय वस्तु और प्रस्तुति के संबंध में अच्छी प्रतिक्रिया भी प्राप्त हुई।