मोहाली 17 अप्रैल ( गीता ) । मोहाली फेज 1 की श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी की और से राम नवमी के अवसर पर भंडारा और छबील लगाया गया। कमेटी के सदस्यों ने लोगों को लंगर वितरित किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने लंगर खाया। लंगर वितरित करने से पहले भगवान श्री राम की पूजा अर्चना भी की गयी। रामलीला कमेटी के प्रधान आशु सूद ने बताया की श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी पिछले कई वर्षो से मोहाली में राम लीला का मंचन कर रही हैं और हर रामनोवमी पर इसी तरह से कमेटी के सदस्य मिलकर कार्यक्रम करते हैं। इस अवसर पर कमेटी के उपप्रधान प्रतीक कपूर, महासचिव कमल शर्मा, संयुक्त सचिव संदीप राणा, खजांची उपेंद्र सोडी और कार्यकारी सदस्यों में विक्रमजीत सिंह, सिकंदर, गौरव, आदित्य और अन्य मौजूद रहे।