राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत उत्साह और धूमधाम से किया गया

By Firmediac news Oct 5, 2023
Spread the love

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत उत्साह और धूमधाम से किया गया

मोहाली 5 अक्तूबर (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली में शाखा स्तर की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति अनुराग अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मोहाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकी कर्नल सी एस बावा चेयरमैन गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में मोहाली शहर और साथ लगते गाँव समेत 9 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में धनवीर सिंह, प्रदीप गालव तथा पद्म शिंधरा निर्णायक मंडल के सदस्य थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलन उपरांत वंदेमातरम गीत गाकर किया गया। सतीश विज अध्यक्ष माहाराणा प्रताप शाखा की ओर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा द्वारा ,मोहाली शाखाओ की ओर से करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी गई। गुरदीप सिंह मेंटर ने भारत विकास परिषद बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए, संस्था द्वारा करवाए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। विभिन्न विभिन्न स्कूलों से पधारी टीमों ने हिन्दी और संस्कृत भाषा में समूहगान प्रस्तूत कर लोगो का मन मोह लिया।इस प्रतियोगिता में मोहाली शाखा की ओर से भाग लेते हुए शिवालिक पब्लिक स्कूल फेज 6 मोहाली की टीम तथा संत ईसर सिंह पब्लिक स्कूल फेज 7 मोहाली की टीम ने क्रमश प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकी महाराणा प्रताप शाख की ओर से भाग लेते हुए गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 मोहाली और गवर्नमेंट स्मार्ट सीनियर सैकंडरी स्कूल गाँव सोहाना की टीमों ने क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन टीमों को ट्राफी,मैडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी टीमों को मैडल तथा सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया। पहला स्थान हासिल करने वाली दोनों टीमें 8 अक्तूबर 2023 को होने वाली प्रांतीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर कमलजीत ग्रोवर द्वारा मंच संचालन बहुत ही प्रभावशील ढंग से किया गया। मुख्य अतिथि,विशेष अतिथि तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के मैंबर,अध्यापक तथा बच्चों समेत लगभग 130 लोगो ने भाग लिया। अंत में चिमन लाल कार्यकारिणी सदस्य महाराणा प्रताप शाखा द्वारा उपस्थित सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती राष्ट्रीय गीत उपरांत सभी मेहमानों को लंच सर्व करके की गई।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *