Firmedia C News Channel Team
24 सितम्बर को रेनबो लेडीज क्लब द्वारा होटल पार्कप्लाजा में आईएफबी के सहयोग से रेट्रो थीम पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे क्लब की सेकड़ो महिलाओ ने हिसा लिया | सन 1980 एवं 70 वी सदी का माहौल बनाया गया | क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की रेनबो लेडीज क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहते है और इसमें शहर की महिलाओ , बच्चो एवं पुरषो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया | सभी महिलाए पुरानी एक्ट्रेस की तरह तैयार होकर आई थी कोई सायरा बानु तो कोई मुमताज , कोई जीनतमान तो कोई पाकीजा की पोशाक पहनकर आई थी | इसमें क्लब की महिलाओ द्वारा कई तरह के ग्रुप डांस , सोलो डांस , डियूट डांस , कपल डांस एवं सिंगिंग आदि परफॉर्म किये गए जिसमे झुमका गिरा रे, दम मा रो दम, बिंदिया चमकेगी, मेरा नाम चिन चिन चु , होंटो पर ऐसी बात, जैसे कई तरह के पुराने गांनो पर परफॉर्म किया गया | महिलाओ से पूछने पर उन्होंने बताया की आज उन्हें यह आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है रेनबो क्लब ने उनकी पुराने यादे ताजा करवा दी है | इसमें बेस्ट ड्रेस में गुर्बल कौर , मोस्ट वाइब्रेंट अल्पना गुप्ता , बेस्ट स्माइल सुनीता एंजल , बेस्ट रैंप वॉक हीना, मोस्ट टेलेंटेंट सुपर्णा , बेस्ट रैट्रो थीम रीना , बेस्ट डांस में दिशा बरमन एवम डॉक्टर साधना को दिया गया | इसके इलावा कई तरह की गेम्स खेली गई | आईएफबी की तरफ से फ्री कुकिंग वर्कशॉप भी लगाई गई इस मौके पर आईएफबी के कुछ नए प्रोजेक्टस भी लॉन्च किए गए।
ज्योति सहगल ने बताया की उन्हें यह कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत ही मेहनत करनी पड़ी | उनके लिए यह एक चुनौती थी उन्होंने बताया की आज से पहले बहुत से थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये है परन्तु इसमें अलग बात यह थी की यह थीम तबका है जब वह पैदा भी नहीं हुई थी उन्होंने हमारे माता पिता एवं दादा दादी के समय को एक बार फि से ताजा कर दिया | उन्होंने बताया की इसके लिए उन्होंने गूगल की बहुत मदद ली और आज इस कार्यक्रम को सफल बनाया | वह क्लब की सभी सदस्यो का दिल से धनयवाद करती है जिन्होंने उनकी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी सहायता की | इस मौके पर आईएब से अनामिका जी , उत्कर्ष जी , जस्सल जी एवम शेफ राज , भी मोजूद रहे।