मोहाली 4 दिसंबर (गीता)। रोटरी क्लब सिल्वरसिटी मोहाली की ओर से शहर में लगातार समाज सेवा को लेकर कई कार्य किए जा रहे है। क्लब की ओरसे इसी कड़ी के तहत अब शहर के जरूरतमंद बच्चों और लोगों को साईकल एवं ट्राईसाईकल देने की मुहिम शुरू की है। क्लब की प्रधान सरब मारवाह और महासचिव रजनीश शास्त्री की ओरसे मुहिम के तहत इंडस्ट्रीयल एरिया फेज सात में करवाए गए समागम के दौरान दस छात्राओं को साईकल और दो जरूरतमंद व्यक्तियों को ट्राईसाईकल भेंट की गई। प्रधान सरब मारवाह ने बताया कि क्लब की ओर से आने वाले समय में और भी समाजसेवा के कार्य क्लब की ओर से करवायें जाएँगे। इस मौके क्लब के एपी सिंह, राकेश चंद्र, पूर्व प्रधान अर्जुन अग्रवाल भी मौजूद रहे।