मोहाली 23 जुलाई (गीता)। रोटरी क्लब सिल्वर सिटी मोहाली के नए अध्यक्ष की कमान सरब मारवाह को सौंपी गई है। क्लब के नए अध्यक्ष पद का इंस्टालेशन (स्थापना) के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां नई कार्यकारिणी गठित की गई, वहीं कई मुद्दों पर भी चरचा हुई। कार्यक्रम में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू मुख्य मेहमान थे। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ गिन्नी दुग्गल समागम की अध्यक्षता की।
रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर मोहित सिंगला ने क्लब की नवनियुक्त प्रधान सरब मारवाह और सचिव रजनीश कुमार व उनकी पूरी टीम के बारे में बताया। पूर्व प्रधान अर्जुन अग्रवाल ने सरब मारवाह को कॉलर पहना कर साल 2023-24 के लिए जिम्मेवारी सौंपी। नवनियुक्त अध्यक्ष सरब मारवाह ने आने वाले वर्ष में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन, पौधरोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की बात कही। इस मौके रमन सिंगला, दीपक सिदाना, डॉ राहुल कत्याल, पीआरओ विशाल शंकर, डॉ गुरप्रीत कौर भी मोजूद रहीं।
\