लॉरेंस स्कूल में जूनियर विंग स्पोर्ट्स डे का समापन हुआ

By Firmediac news Nov 5, 2023
Spread the love

मोहाली 5 नवंबर। जूनियर विंग के छात्रों का स्पोर्ट्स डे लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में संपन्न हुआ। प्री नर्सरी बी में वाटर पॉरिंग प्रतियोगिता में डेलिशा वर्मा पहले, असीस कौर दूसरे और अनाया ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं।शटल रन में पहला स्थान अमांक गर्ग, दूसरा सिमरनप्रीत सिंह और तीसरा स्थान ऋषित रावत ने प्राप्त किया। बकेट रेस में बिशमीत सिंह को विजेता घोषित किया गया जबकि समरवीर सिंह दूसरे और सहजवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। प्री नर्सरी ए में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रूहान विनायक ने जीती। वाटर पॉरिंग में यामी को पहला, हरगुन को दूसरा और हशवी को तीसरा स्थान मिला। शटल रन में तेजस ने बाजी मारी, ऋषभ दूसरे और अगमवीर तीसरे स्थान पर रहे। बकेट रेस पारब्रह्म ने जीती, कियांश उपविजेता रहा और रूहान तीसरे स्थान पर रहा। नर्सरी में हर्डल रेस (लड़कों) सेट 1 गिरीश वर्मा ने जीता, शिवांश राणा दूसरे और तेगांश सिंह संधू तीसरे स्थान पर रहे। सेट 2 अधर्व ने जीता, जबकि निर्भय गर्ग और माधव को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। गॉबल रेस (लड़कियां) इर्शिता ने जीती। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशरू अनिका जैन और श्रीजी रहीं। हुपला रेस में मायरा ने जीत हासिल की और मेरिन कौर दूसरे और अनुरीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में, पिरामिड-1, गुरकीरत सिंह को विजेता घोषित किया गया और गुरफतेह सिंह और रेयांश कौशल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। पिरामिड-2 में रियान रूपराय पहले स्थान पर रहे, उसके बाद शिवम साहिनी और अनिरुद्ध क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।केजी बी में लड़कियों की लेमन रेस वंशिका धवन ने जीती, महरीत कौर और परनीत बंगा ने क्रमशरू दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। नेट क्लाइंबिंग (लड़कियां) में अद्वितिका सिंह किमटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एरिका को दूसरा और गीत को तीसरा स्थान मिला।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *